kedarnath news update

UTTARAKHAND NEWS | चमोली में बरपा कुदरत का कहर | मकान ढहने से दो की मौत: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. मगंलवार देर रात को चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. दरअसल देर रात हुए भूस्खलन में एक इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार भूस्खलन के कारण मलबे की चपेट में आने के कारण दो मंजिला एक मकान ढह गया. जिसके कारण उस मलबे में 7 लोग दब गए. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. तकरीबन रातभर चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया.

( UTTARAKHAND NEWS  ) हादसे में दो की मौत

फिलहाल रेस्क्यू के दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक शख्स क्रेसर प्लांट में मजदूरी का काम करता था. हादसे में जिंदा बचे घायलों को रेस्क्यू टीम ने सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया. जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़े: UTTARAKHAND NEWS: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की 13 बड़ी घोषणाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *