Uttarakhand news| दून विहार में हुई बारिश के कारण 8 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है वहीं दून विहार में हुई बारिश के कारण 8 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. रात एक बजे से शुरू हुई बारिश ने कई घंटों तक रुकने का नाम नहीं लिया. इस कारण इलाके में जलभराव हो गया और कई घरों में पानी घुस गया. पानी के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा.
वही पार्षद संजय नौटियाल ने कहा कि पीड़ित परिवारों को रात में ही दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तुरंत 11-11 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने मौके पर भोजन, पानी, राशन और रहने के लिए व्यवस्था भी करवाई. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर नगर आयुक्त मनुज गोयल, SDM सदर, अपर तहसीलदार, पटवारी और PWD सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही नए घरों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे बारिश के मौसम में सावधान रहें और घरों की मरम्मत कराएं.
दून विहार में हुई बारिश एक दुर्घटना थी. लेकिन इस घटना से लोगों को यह पता चल गया है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतना कितना जरूरी है. लोगों को चाहिए कि वे अपने घरों को मरम्मत कराएं और बारिश के मौसम में घरों से बाहर निकलने से बचें.
यह भी पढ़े- Uttarakhand News| Joshimath sinking: जोशीमठ के पगनों गांव में भूस्खलन