Rudrapur News

Rudrapur News: ट्रांजिट कैंप निवासी के खाते से फर्जी तरीके से 6.18 लाख का लोन, 5 लाख रुपये निकाल ले गए: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के 6.18 लाख रुपये का लोन ले लिया गया और लोन स्वीकृत होते ही 5 लाख रुपये की रकम निकाल ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए।

मोबाइल पर मैसेज आते ही हुआ खुलासा

ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर एक, शिमला बहादुर निवासी कौशल गंगवार ने बताया कि 3 जनवरी की रात वह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर अचानक मैसेज आया, जिसमें उसके HDFC Bank खाते में 6.18 लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने की सूचना थी।

कौशल के अनुसार, उसने न तो किसी प्रकार के लोन के लिए आवेदन किया था और न ही किसी को इसकी अनुमति दी थी। कुछ ही समय बाद खाते से 5 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज भी आ गया।

बैंक ने मोबाइल हैक होने की जताई आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही कौशल ने बैंक से संपर्क किया। बैंक की ओर से बताया गया कि संभवतः मोबाइल हैकिंग के जरिए यह धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों में डर

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में चिंता का माहौल है। लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने मोबाइल, बैंक खातों और ओटीपी से जुड़ी जानकारी को लेकर अधिक सतर्कता बरतें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *