उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. इस दौरान तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.दरसल उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। इससे चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार के 10 से 12 मई तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।

जबकि, 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में मौसम के साफ रहने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में प्रसिद्ध केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बाबा के दरबार पहुंच रहे है. बारिश, बर्फबारी और ठंड भी लोगों के कदम रोक नहीं पाई है और इन सब पर आस्था भारी पड़ रही है. चारधाम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह फिर भी बाबा के दरबार की तरफ जा रहे हैं. लगातार चारधाम में पहुँच रहे श्रद्धालुओं को हेल्थ इश्यू के कारण अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है.

वहीं चारधाम यात्रा रूट्स पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी व्यवस्था की है.  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग ने 80 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग की है और 55 से ज़्यादा उम्र के सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का मानना है कि स्वास्थ के सभी इंतज़ाम है. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही है.

अब तक चार धाम यात्रा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु कर पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में सोमवार को 16 हजार यात्री पहुंचे थे. वहीं, बद्रीनाथ धाम में दस हजार लोगों ने दर्शन किए हैं. केदारनाथ के लिए मंगलवार को 23 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस बार बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. हर दिन 13000 से भी अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *