Monsoon rains- उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं.धर्मनगरी हरिद्वार मे राज मार्ग के पास बनी कॉलोनीयों में भी पानी भरने से खाली पड़े प्लाटो में एक मीटर से भी अधिक पानी भर गया है।
वहीं निवासियों का कहना है कि वोट मांगते समय सभी राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे चुनाव के बाद पानी निकासी का उचित प्रबंध करने कि बात करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई हमारी सुध नहीं लेता है। निवासियों ने बताया कि पहले यहाँ खेती कि जाति थी खेतो में बरसात का पानी भरता था जो आवासीय कॉलोनीयों तक नहीं पहुँचता था, लेकिन अब खेती की जमीनों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बन जाने से सारा पानी कॉलोनियों में आकर जनता कि मुश्किलें बढ़ा रहा है। जनता की मांग है कि जन प्रतिनिधि इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सड़क किनारे नाले का निर्माण करें।
सबसे ज्यादा दिक्कते हरिद्वार के बहादराबाद में हाल ही में एचआरडीए द्वारा बनाए गए पार्क के सामने के दुकानदरों को हो रही है जहाँ पानी कि निकासी न होने के कारण दर्ज़नो दुकानों में बरसात का पानी भर गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया दुकानों में हुए जलभराव के कारण उनका सामान भी ख़राब हो गया है,उनकी मांग है कि इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सड़क किनारे नाले का निर्माण करें।
उत्तराखंड में मानसून भारी तबाही मचा रहा है कहीं घरों ओर दुकानों में पानी घस रहा है तो कहीं बोल्डर गिर रहे है… ऐसे में सभी को सर्तक रहने की जरूरत है.ताकि सब सुरक्षित रह सके.