Love Jihad : उत्तराखंड में लड़कियों की भावनाओं से खेलने का लव जिहाद नाम का गंदा खेल बढ़ता ही जा रहा है। सोची समझी साजिश के तहत लड़कियों को गुमराह किया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला सितारगंज से सामने आया है. जहां ग्राम बिजटी पटिया निवासी रजविंदर कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को एक शिकायती पत्र भेजकर उसके साथ यौन शोषण और धोखा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपने जानमाल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
रजविंदर कौर के मुताबिक 5 वर्ष पूर्व शुभम सिंह से उसका प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद शुभम नशे का आदी हो गया और उसको प्रताड़ित करने लगा। अंत में शुभम और उसकी सहमति से दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। इसी बीच अकेले रहने के दौरान पीड़िता की मुलाकात समीर निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत से हुई और दोनों आपसी सहमति से एक साथ रहने लगे। लेकिन कुछ समय बाद ज्ञात हुआ कि समीर हिंदू नहीं बल्कि एक मुसलमान है और उसका असली नाम महबूब अली है। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है कि समीर अपनी पहचान छुपाकर उसका यौन शोषण करता रहा। वहीं असलियत पता चलने पर दोनों में कहासुनी हो गई साथ ही पीड़िता रजविंदर कौर ने आरोप लगाया है कि महबूब अली धर्म परिवर्तन करवाकर महिला को बेचना चाहता था. जिसका समय रहते भाड़ा फूट गया।
पीड़िता ने कहा है कि समीर ने उससे एक लाख रुपए भी ले रखा है, अनबन के बाद जब पीड़िता ने उससे अपने पैसे वापस मांगे तो समीर आनाकानी करने लगा और अन्यत्र रहने लगा। वहीं पीड़िता के पता करने पर ज्ञात हुआ कि समीर उर्फ महबूब अली वर्तमान में किसी अन्य हिंदू महिला के साथ ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर में रह रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उससे संपर्क साधने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसका पिता भी उसे रास्ते से हटाने की धमकियां दे रहा है। साथ ही समीर उर्फ महबूब अली की मां भी फोन पर धमकियां दे रही है।
लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर पूरे देश में कड़े कानून है, लेकिन बावजूद इसके इस तरह के मामलों में इजाफा ही हो रहा है। इस तरह के कोई न कोई मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। लड़कियों की भावनाओं के साथ सिर्फ इसलिए खिलवाड़ किया जा रहा है ताकि उनका धर्म परिवर्तन किया जा सके। ऐसे में लड़कियों के लिए भी ये जरूरी है कि आंख बंद करके किसी पर विश्वास न करें क्योंकि बाद में पछताना पड़ सकता है।