Uttarakhand News 2024 : “उत्तराखंड: शराब की कीमतों में 10% वृद्धि की तैयारी आबकारी नीति से आएंगे नए बदलाव।: उत्तराखंड में शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में भी शराब की कीमतों में 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है, जो उत्तर प्रदेश की रूपरेखा के अनुसार है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित आबकारी नीति में इसकी तैयारी है। सरकार का लक्ष्य है कि शराब से राजस्व को 4500 करोड़ से अधिक प्राप्त हो सकता है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को 4000 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था।
शराब दुकान का हुआ था विरोध
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमल ने बताया है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए जाने वाले राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। आबकारी विभाग उत्तराखंड में सबसे अधिक राजस्व प्रदान करने वाले विभागों में शामिल है, जिसमें शराब की दुकानें राजस्व पूर्ति का सबसे बड़ा स्रोत हैं। पिछले साल शराब की दामों में 20% तक की कमी होने के बावजूद, इससे सरकार को बड़ी आय हुई थी।
बताया गया है कि उत्तराखंड की तुलना में हिमाचल से ब्रांड की शराब काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध है। इस वजह से शराब की तस्करी का प्रमुख स्रोत हिमाचल, चंडीगढ़, और हरियाणा से हो रहा है। सरकार अब फिर से राजस्व की बढ़ोतरी के लिए शराब की कीमतों में वृद्धि करने का मन बना रही है, जिससे वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ का लक्ष्य स्थापित किया जा सकता है।