Kedarnath News Update: सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर 30 अगस्त तक वाहन संचालन की संभावना
सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर 30 अगस्त तक वाहन संचालन शुरू हो सकता है। इस मार्ग को हाल ही में भूस्खलन और नदी के कटाव से गंभीर नुकसान पहुंचा है। एनएच की टीम मार्ग की मरम्मत में जुटी हुई है।
31 जुलाई को आई आपदा के बाद, सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग को भारी क्षति पहुंची थी। पांच किलोमीटर लंबे इस मार्ग के सात स्थानों पर गंभीर नुकसान हुआ है। मरम्मत कार्य की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन भूस्खलन और नदी के कटाव के कारण चुनौतियाँ बनी हुई हैं।
एनएच के मुख्य अभियंता दयानंद ने बताया कि नदी के कटाव वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक ढांचा तैयार किया जा रहा है। साथ ही, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में भी मरम्मत का काम चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनएच की टीम मार्ग को 30 अगस्त तक वाहन संचालन के लिए तैयार करने की पूरी कोशिश कर रही है।