foundation stone of military base: देवभूमि उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम बनाया जा रहा है। 50 बीघा भूमि पर सैन्यधाम को 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। जिसकी आधारशिला रख दी गई है. उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम में 1734 बलिदानियों के आंगन की पवित्र मिट्टी के साथ ही प्रदेश की 28 नदियों से एकत्रित पवित्र जल भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया। सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला के मौके पर देश के सीडीएस जनरल अनिल चौहान, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजान दास और पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के परिवार के लोग मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों की वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।
जानिए सैन्यधाम के बारे में कुछ खास बातें
-50 बीघा भूमि पर होगा सैन्यधाम का निर्माण।
-63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा सैन्य धाम।
-प्रांगण में बनाया जाएगा बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह का मंदिर।
-इन दोनों वीर सैनिकों को सेना में भी पूजा जाता है।
सभी शहीदों के लगेंगे चित्र
पांचवें धाम सैन्यधाम में द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर अब तक उत्तराखंड के जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं, उन सबके चित्र लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन सभी के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा सैन्य धाम में लाइट एंड साउंड सिस्टम, टैंक, जहाज के साथ ही अन्य सैन्य उपकरण भी रखे जाने हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौजूद चारों धामों की तर्ज पर सैन्य धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है। सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से सैन्य धाम को देखने लोग यहां आएंगे।
यह भी पढ़े: Dengue in Dehradun : देहरादून में डेंगू ने दी दस्तक, स्कूली बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाने के निर्देश