Chamoli Accident: जुलाई 19, 2023 को चमोली, उत्तराखंड में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के काम के स्थान पर एक बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में इलेक्ट्रोक्यूशन के कारण 16 लोगों की जान की चली गई । यह एक खुदाई कार्यक्रम के दौरान हुआ था जिसके चलते एक इलेक्ट्रिकल वायर के नजदीकी मिट्टी में लगने से इलेक्ट्रोक्यूशन की घटना हुई।

नमामि गंगे प्रोजेक्ट भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य है गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करना और नदी के प्राकृतिक स्थिति को सुधारना है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के काम को विवाद के चश्मे में डाल दिया है और सरकार को इसके बारे में सख्ती से संज्ञान लेने की जरूरत है।

वहीं घटना में कई  लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए एम्स की ट्रॉमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया । एम्स अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सर्जन डॉक्टरों सहित, इमरजेन्सी मेडिसिन और बर्न और प्लास्टिक विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नगर विकास व वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी एम्स पंहुचकर घायलों का हाल-चाल जाना। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से कहा है कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न की जाय।

चमोली हादसे में झुलसे नौ लोगों को एम्स मे छुट्टी दे दी गई है। हालांकि अभी दो लोगों का यहां उपचार चल रहा है। सभी को अस्पताल से घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।स्थिति में सुधार होने पर एम्स प्रशासन ने नौ लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व अध्यक्ष विधानसभा गोविंद सिंह कुंजवाल ने एम्स पंहुचकर पीड़ितों का हाल जाना।

 

यह भी पढ़े:Chamoli News Today : चमोली हादसे में दारोगा समेत 20 की मौत: CM हुए रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *