उत्तराखंड मे धाम यात्रा शुरू हो गई है. वहीं बाबा केदार की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. लेकिन केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया. रविवार दोपहर हेलीकॉप्टर के पंखे के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अमित सैनी बताया जा रहा है. सैनी उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर थे.

सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान जब अमित सैनी हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे तो टेल रोटर (पीछे के पंखे) की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

सूत्रों के मुताबिक, हेलीपेड पर हादसे के दौरान उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे. इंस्पेक्शन के दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू शुरू होने जा रही है.

बता दें कि 25 अप्रैल से बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेज चल रही हैं. साथ ही मंदिर समिति भी केदारनाथ मंदिर को सजाने का कार्य कर रही है. सभी विभाग अपनी-अपनी ओर से तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हेली सेवाएं भी धाम पहुंच गई हैं. केदारनाथ धाम के लिए डीजीसीए ने इस बार नौ हेली सेवाओं को अनुमति दी है. गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से यह नौ हेली सेवाएं उड़ाने भरेंगी. हेली सेवा से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *