Bageshwar by-election: उत्तराखंड के बागेश्वर विधान सभा में उपचुनाव होने है जिसके लिए 5 सितबंर को वोटिंग होगी और 8 सितबंर को मतगणना होगी. वहीं भाजपा ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों मे मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री तथा वरिष्ठ नेता शामिल है।

यह भी पढ़े- UTTARAKHAND NEWS: मानसून से उत्तराखंड को हुआ करोडों का नुक्सान

(Bageshwar by-election) 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों के नाम

उपचुनाव में जो नेता प्रचार करेंगे उनमें पार्टी की सह प्रभारी रेखा वर्मा, सांसद नरेश बंसल, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, पूर्व सीएम व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, विधायक बिशन सिंह चुाफाल, मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल,, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, अजेय कुमार, आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, बलवंत सिंह भौर्याल, दिप्ती रावत, स्वराज विद्वान, नेहा जोशी, सुरेश गढिया, भोपाल राम, फकीर राम टम्टा, शेर सिंह गढिया, मीना गंगोला, बंसती देवी, शिव सिंह बिष्ट, वीरेंद्र बल्दिया, आशा नौटियाल, जोगिंदर पुंडीर, समीर आर्य व शशांक रावत के नाम शामिल हैं।

बता दें कि बागेश्वर विधानसभा की सीट चंदन रामदास के चले जाने के बाद खाली है. जिसको भरने के लिए सितबंर में उपचुनाव होने है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *