Badrinath Opening Date 2024 | श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित: आज टिहरी राजदरबार में हुए राजदरबार नरेंद्रनगर के कार्यक्रम में घोषित हुई विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाटों की खुलने की तिथि। कपाट रविवार, 12 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर में राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में पूजा, अर्चना तथा पंचांग गणना के बाद तिथि की घोषणा हुई। तेलकलश यात्रा की भी तिथि 25 अप्रैल को तय हुई। Check the complete detail about Badrinath Opening
.
कपाट खुलने की तिथि घोषित
राजदरबार के पदाधिकारी व धार्मिक पंडितों ने महाराजा मनुजयेंद्र शाह के सम्मुख तिथि की घोषणा की, जिसके बाद राजमहल पर बदरी विशाल के उद्घाटन से गूंज उठी। इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी ने राजदरबार के सुपुर्द किया। महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, बीकेटीसीद्ध अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह, पंचांग गणना में शामिल हुए राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने तिथि तय कर महाराजा के सम्मुख रखी।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही यात्रा की तैयारियों शुरू कर दी गई है। उन्होंने मंदिर समिति को आगामी बजट में यात्री सुविधाओं हेतु पर्याप्त बजट प्रावधान करने का आश्वासन दिया।
Read Also
पंच केदार का इतिहास, पंच केदार के पीछे की कहानी क्या है?
आत्मविश्वास और आशीर्वाद
श्रीनिवास पोस्ती, पुष्कर जोशी, भास्कर डिमरी, राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, अनुसचिव धर्मस्व रमेश रावत, अभियंता अनिल ध्यानी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डाणहरीश गौड़, माधव नौटियाल, संजय डिमरी, ज्योतिष डिमरी, आदि मौजूद रहे और सभी ने कपाट खुलने के अवसर पर सभी को बधाई दी.
Char Dham Yatra 2024 Package -All Including
Badrinath Opening Date 2024
Q: केदारनाथ मंदिर 2024 में कब खुलेगा?